DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 अपनी योगदान/ सेवा जरूरतमंदों को देने के इक्छुक के लिए संस्थान द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी। सम्पर्क करें।

आरा/भोजपुर। इस महामारी में आम जनमानस की सेवा में दो दो संस्थान के दल लगी हुई है। हर वो जरूरत की चिझो से सहयोग कर रही है। लेकिन इतना से ही काम नहीं चलने वाला है इसलिए भोजपुर जिला के पटल पर कई सेवा कर्मी व समाजसेवी है जो अपनी योगदान जरूरतमंदों को देने के लिये सदैव तत्पर रहते हैं उनके लिए सह्युक्त दो संस्थान द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है। सेवा दल का कहना है कि ये लॉक डाउन 1,2 दिन के लिए नही बल्कि 21 दिनों के लिए किया गया है। व संभावना यह भी है कि लॉकडाउन की अवधि सरकार द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है।

आरा/भोजपुर।
सह्युक्त दो संस्थानों द्वारा लिखा गया प्रेस विज्ञप्ति….

 आप हमारे साथ आकर अपनी जिमेदवारी निभा सकते है उन्हे प्रोत्साहन करके-सलाम करके, ताली-घंटी बजाकर जब वे दिखे कोरोन के जंग में कार्य पर हो या करके अा-जा रहे हो अपने घर-ऑफिस सुरक्षा प्रहरी, मीडीया बंधु, बैंक कर्मी, एंबुलेंस ड्राईवर के साथ अंजान सेवाकर्मीयो को जो कोरोना(19) के लड़ाई रहे पिड़ीतो एवं लाचार, बेबस, पिड़ीत भुक्तभोगी जो याहा-वाहा फस गए है जनता बन्दी 2020 लॉकडॉन में तो उनके लिए चाय-नास्ता के साथ खाना बाटने खिलाने में हमें सहयोग करें/ खुद पहल करे कम से कम अपने आसपास के इंसानियत के प्रतीक मानवता को मानकर समझकर जो आपसे बन सके निस्वार्थ भाव के साथ स्वेछा से :- अमरदीप कुमार जय उर्फ अमरदीप कुशवाहा संस्थापक यूवा महासचिव सह समाजसेवी

” टीम मदर टेरेसा सेवाकर्मी भोजपुर आरा बिहार “
 ” जय किसुन शिक्षा जागरन अकादमी युवा मंडल अगीअॉव भोजपुर बिहार “

 ” जय श्री हेल्थ एजुकेशन जनहित संस्थान भोजपुर बिहार
 को जो भी आपसे खादय सामग्री बना हुअा एवं रॉ मेटिरियल दे सकते है या आपके पास बचा समारोहो का नास्ता का डब्बा एवं पत्तल-ग्लास के साथ खादय सामग्री आटा-चावल , दाल-नमक-चिनी-सरसो का तेल-रीफाईन-आलू-प्याज आदिसब दे सकते है फोन करके 9472618514