आरा/भोजपुर। आज जिला समाहरणालय के समक्ष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिहार के सभी जिला में प्रतिशत औऱ रोस्टर के आलोक में प्रमुख पद पर सीट रिजर्ब को धरना दिया गया।
धरना में कई आदिवासी जाती के लोगो ने भाग लिये जिसमे बिहार सरकार पर पंचायत चुनाव में लगता किये जा रहे उपेक्षा औऱ हक मारी करने का आरोप लगाये गये पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव कुन्दन शर्मा ने 2016 चुनाव में भी आदिवासी को प्रतिशत का लाभ नही देने का आरोप लगाया और कहा बिहार सरकार नकली आदिवासी औऱ दलित प्रेम दिखती हैं सच यह है कि इनके योजनाओं में हक़ मारी करती रहती है।
धरना को सम्बोधित करते हुऐ पार्टी के राषटीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने कहा कि बिहार के बाइस जिला में मुखिया का एक भी पद नही मिला है जो बिहार सरकार का गरीब विरोधी प्रेम उजागर करता है बिहार में 2003 लालू राज के वक्त से ही यह हक मारी जारी है लालू ने दस प्रतिशत को एक प्रतिशत में बदला था तब से बिहार में आदिवासी हक मारी जारी है प्रतिशत रोस्टर का बात करे तो एक जिला में साठ से सत्तर सीट बड़ा छोटा मिला कर बनता हैं।
सूचना के अधिकार से प्राप्त पत्र देखे तो बाइस जिला में सीट नही है जहाँ है प्रतिशत का पालन नही है जो बहुत ही दुर्भगय पूर्ण है।
नीतीश कुमार की राज्य में अदिवाशियो को ऐसी उमीद नही थी आदिवासी की बतीस जाति बिहार में है जो पंचायती चुनाव में हासिये पर खड़ी हैं धरना को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमीरचंद शर्मा अपने सम्बोधन में कहा जो गलती सीट आवंटन में सरकार किया है उसे अबिल्ब ठीक कर ही चुनाव सम्पन्न कराये व अन्त में जिलापदधिकारी को ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजने हेतु समर्पित किया गया है।
धरना का अध्यझता अरुण गुप्ता ने किया धन्यवाद ज्ञापन राधेश्याम शर्मा ने किया शामिल लोग में राम नारायण शर्मा डक्टर हरि जी गुप्ता राधेश्याम शर्मा टुनटुन शर्मा राम सुन्दर सत्यार्थी हरि शंकर शर्मा शुनिल शर्मा उमेश शर्मा सुबास शर्मा राजमुनि शर्मा सरिता शर्मा अजय साह नर्वदेश्वर शर्मा विश्वनाथ शर्मा दुर्गा शर्मा लालबाबू प्रसाद राम जी साह अशोक चौधरी शिव कुमारी देवी संतोष शर्मा जवाहर शर्मा त्रिभुवन शर्मा कृष्णा शर्मा विशाल सुरेन्द्र चौबे बुटन शर्मा के साथ अन्य कई थे