आरा/भोजपुर। भाकपा माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉक डाउन के चलते गरीबों के बीच भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है पूरे जिले में आज गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी सहित भोजन का संकट पैदा हो गया है उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार लॉक डाउन करने से पहले सभी गरीबों को भोजन का वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी लेकिन अचानक यह कदम उठाया गया जिसके वजह से आज भारी संकट पैदा हो गया है।
भाकपा माले जिला सचिव ने कहा कि पूरे जिले में कोरोना वायरस का जांच केंद्र खोला जाए,सभी गरीबों को अविलंब राशन की व्यवस्था की जाए भोजपुर के कई लोग विभिन्न राज्यों में फंसे हैं उनके लिए भोजन एवं उनके घर तक पहुंचाने का अविलंब व्यवस्था की जाए ,भाकपा माले ने आरा शहर में जवाहर टोला मुसहर टोली में गरीबों के बीच आटा चावल का वितरण किया !जवाहर टोला मुसहर टोली में कल 11 वर्षीय राहुल मुसहर की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी मुसहर टोली में भोजन का भारी संकट पैदा हो गया है।
मुसहर टोली में गरीबों के बीच भाकपा-माले की ओर से जवाहर टोला मुसहर टोली में कोरोना वायरस की वजह हुए लौक डाउन के गरीबों के बीच भोजन का संकट पैदा हो गया है कल एक 11वर्षीय राहुल मुसहर की मौत हो गई थी इस की सूचना भोजपुर डीएम, एसडीओ को की गयी थी बावजूद कोई सुध लेने वाला नहीं था तब जाकर हमारी पार्टी को ओर से इन गरीबों के बीच पार्टी ने प्रत्येक परिवार को 10-10 किलो चावल एवं आटा का 35 घरों में वितरण किया गया ताकि इन गरीबों के घर का चूल्हा जल सके!इस अवसर पर नगर सचिव दिलराज प्रीतम,वार्ड पार्षद सत्यदेव कुमार, बुचन कुमार, अधिवक्ता अशोक रजक,गौतम कुमार, सोनू कुमार, आदि लोग उपस्थित थे।