DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 लगभग 15 की संख्या में पकड़े गए लोगो से पूछताछ के बाद बक्सर टाउन क्षेत्र के लिये बस द्वारा भेजा गया कोरोटाइन्सेटर। सबइंस्पेक्टर नन्द कुमार।

चौसा/बक्सर| आज मुफस्सिल थाना क्षेत्र चेक पोस्ट चौसा NH पर जिला पथ निर्माण पदाधिकारी भरतलाल के निगरानी में  सबइंस्पेक्टर नन्द कुमार की चैकसी में उत्तर प्रदेश से बिहार आ रहे ट्रक में लगभग 15 की संख्या में जा रहे लोगो को पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगो से पूछताछ के बाद बक्सर टाउन क्षेत्र के लिये बस का व्यस्था कर भेज दिया गया।
 

कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो रहे लोगो को सचेत करते हुए इस महामारी से बचाव के लिए दुनिया भर में केंद्र सरकार द्वारा कई तरह के हत्कंडे अपनाई जा रही है ताकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप व महामारी से निपटा जा सके| इसके के लिए सरकार और समाज के हर तपके बाखूबी निर्वहन करने में भिड़े हुए है।

लॉक डाउन पार्ट थर्ड को सफल बनाने में जिला प्रशासन अपनी भूमिका में प्रशासन व पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर कर्तब्यो का निर्वहन करने में कोई कसार नही छोड़ रहे है|