DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid- 19 रामापुर सनदिया में जिलाधिकारीरौशन कुशवाहा द्वारा मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया|

आरा/भोजपुर| पंचायती राज विभाग द्वारा सभी पंचायतों में मुखिया एवं वार्ड सदस्यों द्वारा पांचवे राज्य वित्त मद से प्रत्येक परिवार को एक साबुन एवं चार मास्क का वितरण किए जाने का निदेश है।

इसके आलोक में आज दो पंचायतों रामापुर सनदियां, तथा बाघीपाकड़ प्रखंड- आरा सदर में साबुन और मास्क का वितरण जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा किया गया।

साथ ही पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों, निदेशक,डीआरडीए प्रखंड विकास पदाधिकारी,आरा सदर आदि की उपस्थिति में सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करने का का सुझाव दिया गया तथा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने में सहयोग का आह्वान किया गया।