सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना
पटना:कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र के गरीबो के बीच लगातार मातृ उदबोधन आश्रम यारपुर बिहार के तत्वाधान में ब्रह्मलीन दादा गुरु बलराम जी के पौत्र सौरभ सिंह के द्वारा लगातार सेवा का प्रयास जारी है।
आज भी पटना सदर, पटना नगर निगम नूतन राजधानी अंतर्गत वार्ड नं0 15 में गरीब विकलांगो असहाय लोगो के बीच बिहार प्रदेश जदयू के सचिब प्रसिद्ध समाज सेवी सह कैट बिहार के अध्यक्ष श्री कमल नोपनी जी के द्वारा सैकड़ो लोगो के बीच जरूरतमंदों को अपने निजी कोष से अनाज का प्रबंध किया।
इस कार्य के लिए मातृ उदबोधन आश्रम आभार ब्यक्त करते हुए दादागुरु बलराम जी के पौत्र सौरभ सिंह ने कहा है कि मातृ उदबोधन आश्रम इस देशब्यापी लॉक डाउन में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए लगातार गरीबो के बीच है और रहेगी।इस कार्य में सहयोग कर रहे पटना नगर निगम वार्ड नं0 15 के निगम पार्षद उर्मिला देवी,पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे।