DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 ) भाई दिनेश ने बिहार सरकार के नाम व्यथावत प्रेस विज्ञप्ति में लिस्ट जारी कर उठाया सवाल कहा इनलोगों की कब होगी गिरफ्तारी।

(जॉर्नलिस्ट गौतम कुमार)
प्रेस विज्ञप्ति।
माननीय मुख्यमंत्री जी, बिहार l
गावों मे सबसे अधिक गरीब, मजदूर, बेरोजगार  रहते है गावों मे लॉक डाउन मे खाना खिलाने की ब्यवस्था कब करेंगे? 
एंबुलेंश छिपाने वाले की गिरफ्तारी कब करेंगे? 
बिहार के बीमार अस्पताल को सुदृढ़ करने के लिए C M हाउस कब छोड़ेंगे? 
दर्जनों लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले अपने MLA, नेता की गिरफ्तारी कब करेंगे? 
अस्पताल मे मरीज के पत्नी के साथ दुर्बयव्हार करने वाले अस्पताल प्रबन्धक की गिरफ्तारी कब करेंगे? 
मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य आदमी का सैक्डो शव को गंगा नदी मे बहते मिला उसके लिए जिमेवार् कौन? 
 एक वर्षी से अस्पताल मे रखा भेंडेलेटर कब चालू होगा? 
पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य  और शिक्षा सुविधा कितने दिनों मे सुदृढ़ होगा? 
छपरा सांसद के  घर  पर पर्दे से ढका एंबुलेंश अब कहा है? क्या उनकी सेवा शुरू हुआ या नही? 
अस्पताल मे सभी मरीज के लिए बेड, दवा, आक्सीजन कब तक सुनिश्चित करेंगे? 
अस्पताल मे ब्याप्त गंदगी कब तक समाप्त होगा? 
5-10 गुना भाडा लेने वाले एंबुलेंश संचालकों को कब गिरफ्तारी करेंगे? 
निजी किलिनिक बन्द करने वाले डाक्टरों पर देश द्रोह का  मुकदमा दर्ज कर कब गिरफ्तारी करेंगे? 
मरीजो से मनमानी फीस लेने वाले निजी अस्पताल प्रबंधकों पर कारवाई कब करेंगे? 
फर्जी कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट बना कर अपने कर्तब्य से भागने वाले डाक्टर पर कारवाई कब करेंगे? 
 अस्पताल और स्कूल मे आवश्यकता अनुसार डाक्टर और शिक्षक की बहाली कब करेंगे? 
किसानों का गेहूँ का खरीद समर्थन मूल्य पर कब खरीदेंगे? 
लॉक डाउन मे बन्द  निजी स्कूलों के प्रबंधकों द्वरा अभिभावकों से फीस, वार्षिक शुल्क लेने का दबाव बनाया जा रहा है , फीस नही लेने का निर्देश कब करेंगे? 
रोज कमाने- खाने  वाले , प्रोग्राम करने वाले,को काम बन्द होने से उनके हुए आर्थिक छति पूर्ति कब  और कैसे करेंगे? 
 लोन पर लिए भाडा गाड़ी, दुकान का ब्याज कब माफ करेंगे? 
भाई दिनेश
राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी बिहार, जन अधिकार पार्टी l