DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 बेजुबानो के लिए “पीपुल फॉर एनिमल्स” के उपाध्यक्ष दीपक कुमार अकेला आये आगे।

आरा/भोजपुर। आज रेलवे स्टेशन के आसपास सड़क के किनारे बेजुबान जानवर बंदर कुत्ता गधा को खाने योग केला फल बिस्कुट पावरोटी खीर “पीपुल फॉर एनिमल्स” के उपाध्यक्ष समाजसेवी दीपक कुमार अकेला के नेतृत्व में खाना खिलाया गया साथ ही झुग्गी झोपड़ी दलित परिवार के छोटे-छोटे असहाय बच्चे बच्चियों रोटी खीर खिलाया।

 इस अवसर पर पशु पक्षी प्रेमी दीपक कुमार अकेला ने कहा कि आरा रेलवे प्लेटफार्म स्टेशन पर आए दिन यात्रियों की भीड़ लगी रहती थी। जिससे बंदरों  कुत्ता को खाना मिल जाया करता था। मगर लॉकडाउन के चलते  जानवर को खाने के लाले पड़ गए। भूख प्यास के मारे सड़क पर वह इधर से उधर दौड़ रहे हैं। खाना नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे जानवरों की सुरक्षा एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाना जरूरी है ।

पशु पक्षी हमारे अभिन्न मित्र हैं उन्हीं पर हमारा पर्यावरण जीवन निर्भर है ।उनके प्रति करुणा  दया की भावना पैदा करने की आवश्यकता है ।इस नेक कार्य में गोपाल प्रसाद उर्फ साधु जी पशु चिकित्सा कर्मी , यूट्यूबर नमस्ते जी, धीरज कुमार स्वर्णकार, प्रकाश सोनी, प्रतीक कुमार ,उज्जवल कुमार ,आशीष कुमार ,आदि उपस्थित थे।