DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत थैला वितरण समारोह का कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया शुभारम्भ, पार्टी के कई प्रदेश स्तरीय नेता भी हुए शामिल।

आरा/भोजपुर।1 सितंबर को आरा  रेड क्रॉस भवन के सभागार में आरा के भाजपा विधायक और  बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत थैला वितरण कार्यक्रम का गर्मजोशी के साथ शुभारंभ किया।
भाजपा के  जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के शुभारम्भ के पूर्व  पंडित दिनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया गया।
दीप प्रज्ज्वलित करने और राष्ट्रगीत के बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
अन्न योजना के लाभार्थियों से खचाखच भरे रेड क्रॉस के सभागार में  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारंभ के अवसर पर  लाभार्थियों और  भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरा के भाजपा विधायक और राज्य के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अस्सी करोड़ गरीबो को मुफ्त अनाज देने का साहसिक फैसला लेकर साबित कर दिया है कि उनके रहते गरीबो से कोई उनका अधिकार नही छीन सकता।
  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबो के भूख मिटाने और उनको सम्मान के साथ जीने से जुड़ी  केंद्र सरकार की बड़ी जनकल्याणकारी योजना है। 
कृषि मंत्री श्री सिंह ने कहा भाजपा के नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी की सरकार नित्य नई नई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर देश की जनता के विकास और उत्थान के लिए लगातार दिन रात  काम कर रही है और पीएम मोदी के इन कार्यो को  कार्यकर्ताओ के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाना भी बहुत जरूरी है।
केंद्र सरकार की लोक हित से जुड़ी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है तो जनता को इन योजनाओं के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का जनता के बीच प्रचार प्रसार करने की जरूरत है और खासकर गरीबो से जुड़ी योजनाओं और इन योजनाओं से गरीबो को मिल रहे लाभ की बात भी उन्हें बतानी होगी।
कृषि मंत्री श्री सिंह ने वैश्वीक महामारी कोविड 19 काल मे पीएम मोदी के किये गए कार्यो की सराहना की और कहा कि महामारी के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबो और देश की जनता को बचाने के लिए जो कदम उठाए उसकी न सिर्फ देश मे बल्कि विदेशों में प्रशंसा हो रही है।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबो के हित मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया गया  ऐतिहासिक और दूरदर्शी फैसला है और इसका सीधा लाभ गरीबो को मिलेगा।
आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रगति और विकास का जो अभियान शुरू किया है उसे आने वाली कई पीढियां युगों युगों तक याद रखेगी।
कार्यक्रम को भाजपा के जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा,पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर,गरीब कल्याण अन्न योजना के सह प्रभारी प्रफ्फुल तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,कौशल कुमार विद्यार्थी,सीडी शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर आदि कई लोगो ने संबोधित किया जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश उपाध्याय,जिला उपाध्यक्ष लव पाण्डेय,शम्भू चौरसिया, महामंत्री अभिषेक राय, मंत्री वन्दना राजवंशी,वरुण सिंह, जिला प्रवक्ता  डॉ. सुरेन्द्र सागर,संजय कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष दीपक सिंह,कार्यालय मंत्री सचिन सिन्हा,नगर अध्यक्ष जीतू चौरसिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजय सिंह,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह, बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिन्हा,विभु जैन,बड़हरा मण्डल उपाध्यक्ष मिथलेश पासवान सहित कई लोग कार्यक्रम में शामिल थे।
कार्यक्रम में मंच पर मौजूद कृषि मंत्री सहित आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर पार्टी  की जिला इकाई ने सम्मानित किया।