Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Uncategorized

Covid-19 पूर्व विधायक आशा देवी के भतीजा का कोरोना से हुआ निधन।

आरा/भोजपुर। कोरोना अपने पूरे रौद्र रूप में आ चुका है।प्रदेश के साथ साथ भोजपुर जिले में भी इसका प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा है।
जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है।रविवार को कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी व वीर कुंवर सिंह कॉलेज के सचिव श्री सुरेंद्र सिंह के 27 वर्षीय भतीजा कारू उर्फ अनीश कुमार सिंह की मौत हो गई।
इस संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि पांच दिन पहले जॉन्डिस होने पर पटना के पारस अस्पताल में उन्हें ले जाया गया।
जहाँ चिकित्सकों ने जांच करवाया तो वे कोरोना संक्रमित पाए गये। पारस अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा था।उन्हें  कमजोरी हो गई थी। इस बीच रविवार की सुबह चार बजे उनका निधन हो गया। बतादें की मृतक स्व० फुटानी सिंह और पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी के एकलौते पुत्र के निधन पर कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।