DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 ) पूर्व राज्यपाल आर एल भाटिया व पूर्व सांसद विजय सिंह यादव के निधन से मैं मर्माहत एवम दुखी हूँ-राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव।

पटना/बिहार। (जॉर्नलिस्ट गौतम कुमार) 16-5-2021:राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पूर्व राज्यपाल आर एल भाटिया के निधन पर गहरा शोक एवम दुख व्यक्त किया है।
दुःख व्यक्त करते हुए कहा की वे उच्च कोटि के राजनीतिज्ञ, कुसल प्रशासक एवम राज नेता थे। 
उनके निधन से सामाजिक एवम राजनीतिक जगत को अपुर्णीय छति हुई है।ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे।