आरा/भोजपुर। नॉक डाउन के बीच गोला मोहल्ला के युवा कार्यकर्ताओं ने जनसहयोग से आज 250 packet पूड़ी सब्जी हलवा का वितरण शहर के विभिन्न गरीबों के बीच में करने का काम किया गया।
इस सहयोग में गोला मोहल्ला निवासी वार्ड पार्षद अमित कुमार बंटी अधिवक्ता सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह जितेंद्र कुमार मदन गुप्ता आशू कुमार मुकेश केसरा बंटी सिंह सोनू राय निशांत कश्यप सेंटर गुप्ता पिंटू गुप्ता रिंकू गुप्ता नीरज गुप्ता के सहयोग से बना कर खुद से बिन टोली बलबत्रा पुलिस लाइन पकड़ी गैस एजेंसी सदर अस्पताल C1 सपना सिनेमा ध चौक अबरपुल रामगढ़िया चौक इलाकों में वितरण किया गया।