DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 पीपुल फॉर एनिमल्स के अध्यक्ष दीपक कुमार अकेला की निगाहों में पक्षियों के बाद आये गौशाला में सैकड़ों जख्मी गायों व साँड़ भी |

आरा/भोजपुर| आज मदर्स डे के शुभ अवसर पर गांगी स्थित आरा गौशाला में सैकड़ों लावारिस बेसहारे जख्मी असहाय गायों एवं साँड़ को पीपुल फॉर एनिमल्स के अध्यक्ष समाजसेवी दीपक कुमार अकेला के नेतृत्व में गुड मीठा बिस्कुट फल आदि गायों को खिलाया गया।

पशु पक्षी प्रेमी दीपक कुमार अकेला ने कहा कि अपनी माँ तो अपने बच्चे को छह माह ही दूध पिलाती है। जब की दरअसल गाय हमें जिंदगी भर अपनी दूध से हमारा जीवन निर्वाह करती है। गाय हमारी मां की तरह सेवा करती है इसी लिए हमें गायों की सेवा करना हमारा परम धर्म है।

जानवरों पर दया करें जानवरों से प्रेम करें। मनुष्य बनकर आए हैं तो सभी जीवो पर सेवा भाव का दृष्टिकोण अपनाना ही मानव धर्म है। इस नेक कार्यक्रम में गोपाल प्रसाद उर्फ साधु जी, धीरज स्वर्णकार, यूट्यूब नमस्ते जी, जीतू सोनी, प्रकाश कुमार, उज्जवल कुमार, प्रतीक राज, आशीष कुमार, गिफ्ट एकेडमी के  निर्देशक अमित कुमार आदि उपस्थित थे|

यह भी पढ़े –


आरा पटना रोड कायमनगर पेड़ों पर हजारों की संख्या में प्रवासी सारस क्रेन पक्षी जो 5000 किलोमीटर दूरी से साइबेरिया रूस से चलकर अपना घोसला पेड़ों पर बनाकर निवास करते हैं।

अप्रैल-मई माह में आ जाते हैं तथा छह माह बच्चा प्रजनन कर वापस अपने देश बच्चे के साथ लौट जाते हैं। पीपुल फॉर एनिमल्स बर्ड्स के अध्यक्ष पशुपक्षी प्रेमी दीपक कुमार अकेला की नजर उन पक्षियों पर पड़ी।उन्होंने कहा कि प्रवासी पक्षी हमारे अतिथि है। जो इतनी दूरी तय कर हमारे भोजपुर जिले में आते हैं। इनकी सुरक्षा संवर्धन करने तथा इनके प्रति मानवीय दृष्टिकोण लोगों का अपनाना परम कर्तव्य है।

अगर इनका कोई बच्चा पेड़ से गिरता पड़ता है तो लोगों को उठाकर पेड़ों पर रखने की सलाह दी गई। इनका पर्यावरण संरक्षण देना अति आवश्यक है। पक्षियों के प्रति क्रूरता उनकी खुशियां छिनती है। तथा करुणा खुशियां बरसाती है। आकर्षक, सुंदर,मनोहर पक्षियों को खाने के टेबल के बजाय जीता जागता देखना ज्यादा पसंद करना चाहिए। शाकाहारी बने दीर्घायु बने। बहुत सारे शिकारी इन पक्षियों के शिकार के टोह में रहते हैं। क्योंकि इनका मांस बहुत गर्म होता है।

पटना के बड़े बड़े महंगे होटलों में सप्लाई की जाती हैं। इन पर कानूनी अंकुश लगाकर इन प्रवासी पक्षियों को बचाने का प्रयास किया जाएगा इस सराहनीय कार्य में गोपाल प्रसाद उर्फ साधु जी धीरज स्वर्णकार यूट्यूब नमस्ते जी जीतू सोनी उज्जवल कुमार प्रतीक कुमार आशीष कुमार आदि उपस्थित थे