पिरो / भोजपुर | जन अधिकार पार्टी लोकतान्त्रिक के प्रदेश सचिव संजय यादव ने कहाँ की गरीब, बीमार और लाचार लोगों की सेवा से बड़ा कोई भी धर्म नहीं हैं आज ज़ब पूरी दुनिया कोरोना रूपी महामारी से तबाह हैं|
ऐसे समय में सबसे परेशान गरीब लोग हैं जो अपनी दिन भर के मेहनत के बदौलत दो वक्त का भोजन जुटा पाते थे. लेकिन आज सबसे बुरे दौर से ऐसे लोग गुजर रहे हैं इनके पुरे परिवार के पास भूख से तड़पने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है|
सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजना अभी तक सही तरह से संचालित नहीं हुआ हैं कहीं-कहीं हुआ भी हैं तो राशन विक्रेता अपनी मनमानी कर रहा हैं पुरे राज्य से राशन डीलरों की मनमानी की आवाज़ सुनाई दे रही हैं देश और राज्य के बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास ना तो राशन कार्ड हैं ना ही कोई बैंक खाता फिर वे लोग क्या करें. सरकार उनके लिए कोई ठोस कदम भी नहीं उठा रही हैं|
ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते जाप पार्टी के सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पु यादव ने एक मुहीम चलाया हैं एक मुट्ठी दान गरीबों के चेहरे पर मुस्कान से प्राप्त दान को पीरो के देवचंदा बाल मुसहरटोली में प्रत्येक लोगों का लिस्ट त्यार करके हर घर में आवश्यक सामान मदद में दिया गया. संजय यादव ने कहाँ की मदद की मुहीम पार्टी द्वारा लगातार पुरे बिहार में निरंतर चलता रहेगा. हर गरीब तक हमारी सेवा समय-समय पर पहुँचती रहेगी. साथ ही सभी लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जरुरी जानकारी प्रदान किया गया. साथ में जाप के प्रखंड अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह, हिर्दया सिंह, बिनोद कुमार, चर्चित भोजपुरी गायक विवेक सिंह, अरुण यादव आदि लोग मौजूद रहे.