बड़हारा, सिन्हा, लक्ष्मीपुर के सैकड़ों लोगों ने जाप का सदस्यता। रघुपति यादव।
बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सिन्हा लक्ष्मीपुर में सैकड़ों लोगों ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता जाप के युवा जिला अध्यक्ष रघुपति यादव के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण किया।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रघुपति यादव ने कहा कि सभी नए साथियों को हृदय से आभार प्रकट करता हूं।और लगतार बड़हारावासियों का रुझान पप्पू यादव के तरफ है ,अगर भरपूर सहयोग और समर्थन मिला तो बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के तमाम युवाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करूंगा।
छात्र जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि हर छात्र युवाओं के जुबान पर पप्पू यादव का नाम है , सत्ता में भागीदारी मिलना तय है।
प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि सभी नए साथियों को जन अधिकार पार्टी में आने से पार्टी मजबूत होगी,और मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ने का काम किया जाएगा।
सदस्यता ग्रहण करने वाले में गीतकार छोटू छवि दीपक,वरुण सिंह, मुना यादव, राजा बाबू,रिंकू सिंह,उमा शंकर यादव, पिंटू सिंह, चुनू ठाकुर छठू लाल, हरेराम पंडित, नागेन्द्र यादव, विजय शंकर अमेंद्र यादव, छठु लाल यादव, धर्मेन्द्र यादव, उमा यादव सहित सैकड़ो लोगो ने जाप के साथ चलने को तैयार हुए ।