DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19) तेज प्रताप यादव ने दिया मनोनयन पत्र, कमिटी विस्तार मे प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव, पटना प्रमंडल अध्यक्ष भीम यादव के समकक्ष प्रदेश सचिव मो.ताहिर व प्रदेश प्रवक्ता धीरज यादव ।

विधानसभा चुनाव के बाद से राजद अपने हर विंग को मजबूत करने में लगा हुआ है।रविवार को ही छात्र राजद के एक दिवसीय बैठक मे कमिटी विस्तार पटना राजद कार्यालय मे सम्पन्न हुआ था।
छात्र राजद के संरक्षक तेज प्रताप यादव ने मनोनयन पत्र दिए.कमिटी विस्तार मे प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव, पटना प्रमंडल अध्यक्ष भीम यादव  की उपस्थिति मे हुई. प्रदेश सचिव मो.ताहिर, प्रदेश प्रवक्ता धीरज यादव बने।
वही प्रदेश सचिव मो.ताहिर ने कहा कि जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ हमको प्रदेश नेतृत्व ने भरोसा जताया है,उनका भरोसा पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा और वही अपने नेता आदरणीय लालू प्रसाद यादव, श्रीमती राबड़ी देवी , मीसा दिदी , बड़े भाई तेज प्रताप यादव, बड़े भाई तेजस्वी यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।
वही मनोनीत होने पर भोजपुर राजद के नेता ने बधाई दी. जिसमे पूर्व विधायक अनवर आलमम, पूर्व विधायक सरोज यादव , जगदीशपुर विधायक रामविशुन लोहिया , शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, संदेश विधायका किरण देवी ,जिलापरिषद अध्यक्ष आरती देवी, जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, महेश यादव, अनिल यादव, मुकेश कुमार,  मनोज सिंह , रामबाबू पासवान , विनोद चंद्रवंशी, धनंजय यादव, अरूण यादव, शैलेन्द्र कुमार छात्र राजद प्रदेश सचिव गांगुली यादव,वि.वि.अध्यक्ष रजनीश यादव,जिलाध्यक्ष अनुप मौर्य, मुन्ना सम्राट,भाई मुन्ना यादव,तेजू त्यागी,आतिफ इम्तियाज,आकिफ अलि,मो.आदिल एवं छात्र नेता ने बधाई दी ।