Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
जन अधिकार पार्टी (JAP)

Covid-19 } जिला वासियो, सभी पार्टियों व संगठन को भाई दिनेश का आवश्यक निवेदन साथ ही 7 M L A, एक M P, 3 M L C को दिया नसीहत।

आरा/भोजपुर। (पत्रकार गौतम कुमार} भाई दिनेश की कलम से –  भोजपुर जिला के सभी राजनीतिक दलों , सामाजिक  संगठन, धार्मिक संगठन के नेता,कार्यकर्ता, समाज  के पर्बुध् वर्ग, समाज के जागरूक महानुभाव आप सभी से मैं भाई दिनेश पूर्व विधायक जगदीशपुर,राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी बिहार, जन अधिकार पार्टी  निवेदन और अपील करता हु की आप भोजपुर के स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया से आवाज उठाये जिससे जिला प्रशासन और सरकार सुधार कर सके l
 सदर अस्पताल आरा मे लगातार हंगामा हो रहा है, बेड के अभाव मे जमीन पर मरीज ईलाज कराने पर मजबूर है, 
ईलाज के अभाव मे बहुत लोग दम भी तोड़ रहे है, 
यह समस्या किसी एक जाती, पार्टी, धर्म, ब्यक्ति विशेष के साथ नही हो रहा है  यह सभी जाती, पार्टी, धर्म के लोगों के साथ हो रहा है l
भोजपुर के अंदर 14 प्रखण्ड है तीन अनुमंडल है, 
प्रखण्ड स्तरीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सदर अस्पताल को सुब्यवस्थित कर दिया जाय सभी जगह डाक्टर, बेड, आक्सीजन, दवा उपलब्ध हो जाय तो आज  हंगामा की स्थिति उत्पन्न नही होता l
  आप समझ सकते है 20  दिनों से भोजपुर के अंदर कोरोना से, अन्य बीमारियों से लोग त्राहिमाम कर रहे है लेकिन अभी तक  कोरोना कंट्रोल रूम आम जनता के लिए प्रखण्ड, अनुमंडल और जिला स्तर पर नही खुला जहा लोग अपना बात रख सके इससे आप समझ सकते है की जिला प्रशासन, अस्पताल प्रबन्धक कितना  जाबाबदेह है? 
15 दिनों से आरा शहर सहित जिला के अधिकांश निजी अस्पताल, किलिनिक बन्द है जिला प्रशासन एक दिन भी ऐसे डाक्टर पर दबाब नही बनाया या न ही इस राष्ट्रीय आपदा के समय अपने कर्तब्य से मुह मोड़ने वाले डाक्टर पर कानूनी कारवाई ही कर पाया जिससे कितने लोग ईलाज के अभाव दम तोड़ दिये, या पटना जा कर आर्थिक शोषण का शिकार हुए l
जिला प्रशासन  जिला वासियो के जान बचाने के प्रति गम्भीर होता तो आज अस्पताल मे बेड कमी नही होता, अस्पताल मे लोग हंगामा नही करते, मरीज का सही रूप से ईलाज होता तो परिजन हंगामा नही करते l
 सदर अस्पताल मे बेड की कमी है तो तत्काल क्यो नही खरीदा जा रहा? 
जिला के 7 M L A, एक M P, 3 M L C  है, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग का पैसा है , यह जिला प्रशासन का जिमेवारी है की समस्या की गंभीरता को देखकर बैठक बुलाते, समस्या को रखते,  बेड, जाच मशीन, उपकरण खरीदने के लिए सभी M LA, M P, M L C से एक वर्ष का निधि स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए मांगते , जल्द योजना बना कर कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करते तो बहुत समस्या अब तक समाधान हो जाता लेकिन अब तक जिला प्रशासन बैठक क्यो नही किया? 
   सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्रखण्ड अस्पताल के इमर्जेंसि से डाक्टर  गायब रहते है इसके लिए कभी जबाबदेही तय नही किया गया जिससे डाक्टर भी बहुत ही काफी लापरवाही बरत रहे है l
 किस डाक्टर का किस अस्पताल में कितने समय पर पर डयूटी है इसका भी रूटीन चार्ट का सार्वजनिक नही किया गया जब की होना चाहिए l
सदर अस्पताल में बेड फूल है तो वहाँ कंट्रोल रूम बना कर किस अस्पताल में बेड खाली है वहाँ अस्पताल प्रबंधक से बात कर एंबुलेश से भेजने की सुविधा  बहाल होता तो कभी हंगामा नही होता और मरीज का ईलाज भी सुब्यवस्थित ढंग से हो जाता l
 अतः भोजपुर  जिला वासियो से निवेदन है की आप भोजपुर के स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए आयोजित आमरण अनशन में सम्लित् हो l
मै चाहता हु सभी पार्टी, संगठन एक साथ मिलकर अनशन करे l