आरा/भोजपुर । (जर्नलिस्ट गौतम कुमार) रामाआश्रम श्री कृष्ण सतसंग गजीयाबाद के अंतर्गत आरा जमीरा गांधी कुष्ट आश्रम एकबाल नगर के सभी गरीब लाचार परिवार को चावल 5 किलो ,दाल 1 किलो , 1किलो आलू , 1 किलो नमक सहित राशन सामग्री का वितरण आश्रम के सचिव सह प्रधान शिक्षक संजू कुमार पासवान के निगरानी में वितरण किया गया।
इस खुशी में आश्रम के सचिव संजू कुमार पासवान व अध्यक्ष बालेश्वर साव, उपाध्यक्ष शम्भू राम, रानी देवी सहित
सभी गरीब परिवार आश्रमवासीयों नें रामाआश्रम श्री कृष्ण सतसंग गजीयाबाद के सभी सहायतार्थ सत्संगी को बहुत बहुत साधुवाद तथा धन्यवाद दिया।