सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट के साथ सुजीत कुमार की रिपोर्ट।
पटना:इन दिनों कोरोना महामारी बीमारी को देखते हुए पुनपुन रोड पटना समकुढा गांव के गायत्री परिवार के कर्ता धर्ता एबं स्थानिय पुजारी श्री विनोद कुमार एबं राजू कुमार पूर्व मुखिया
पंचायत कंडाप तारणपुर पुनपुन रोड पटना के गोपालपुर, कंडाप,बंगला पर,नवादा,बिसम्बरटोला, तारणपुर के समीप जरूरतमंदों के बीच राहत पैकेट का वितरण किया गया।
इस मौके पर गायत्री समाज के विनोद कुमार ने जरूरतमंदों के बीच घूमघूम कर सोशल डिस्टेंसिग मेंटेन करते हुए लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच हर लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इस तरह से लोगों को न केवल सहयोग करने की जरूरत है बल्कि लोगों को समझाने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में कई लोगों ने सहयोग प्रदान किया है। यह संकट विषम है। ऐसे में सभी लोगों को सामने आने की जरूरत है। उन्होंने राहत सामग्री में कई जरूरत के चीजों को प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लगातार चलेगा।
दूसरी और गायत्री परिवार के विनोद कुमार ने घर-घर जाकर लोगों के बीच मार्क्स साबुन सैनिटाइजर का वितरण किया गया ।