आरा/भोजपुर। 11/07/21 को पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा के परिवार द्वारा दुल्हीनगंज के महादलितों(नट जाति) पर बर्बर तरीकों से हमला किया था जिसमें आधा दर्जन से अधिक महिला-पुरूष गंभीर रूप से घायल है, जिसमें आधा दर्जन लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
इस घटना के जांच के लिए भाकपा(माले) का प्रतिनिधिमंडल जिसमे केंद्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव, कॉमरेड मनोज मंज़िल, प्रखंड सचिव कमलेश यादव,किसान नेता विनोद कुशवाहा, ऐपवा नेत्री इंदु सिंह, आइसा नेता कमलेश यादव, शाहनवाज खान, अरुण सिंह पीड़ित परिवार से मिलने और घटना की जांच करने गये थे ।
पीड़ित परिवार के साथ बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री श्री भगवान कुशवाहा के परिवार द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और हमले की कोशिश की गयी । अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल ने उक्त लोगों के खिलाफ जगदीशपुर थाना में दर्ज करायी नामजद FIR ।