DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19) केंद्रीय कंट्रोल कमिशन के चेयरमैन व लोकयुद्ध के संपादक कामरेड बृजबिहारी पांडेय का निधन, अपूर्णीय क्षति। माले

आरा/भोजपुर। केंद्रीय कंट्रोल कमिशन के चेयरमैन व लोकयुद्ध के संपादक कामरेड बृजबिहारी पांडे का आज पटना के निजी अस्पताल में निधन हो गया उनके निधन की खबर सुनते ही पार्टी में शोक की लहर दौड़ गयी और इसी दौरान भाकपा-माले जिला कार्यालय श्रीटोला आरा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी,श्रद्धांजलि सभा के दौरान उनके याद में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।
उसके बाद उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित की गयी,इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले राज्य सचिव कां कुणाल ने कहा कि कामरेड बृजबिहारी पांडे का इस ख़तरनाक दौर में जाना पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है आज उनका जाना काफी कष्टदायक है आज इस फासीवादी उभार के दौर में उनका पार्टी में राजनीतिक-वैचारिक शिक्षा देने की जरूरत थी।
  पार्टी को और भी मजबूत किया जा सके ऐसी परिस्थिति में उनका जाना पार्टी की अपूर्णीय क्षति है उन्होनें आगे कहा कि कामरेड बृजबिहारी पांडे इंजीनियरिंग कॉलेज दुर्गापुर  छात्र थे उस दौर में नक्सलवाड़ी आंदोलन की चिनगारी इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंची उस दौर अपनी निजी जिंदगी के चकाचौंध की दुनिया को अलविदा करते हुए कां बिनोद मिश्र के साथ आजादी की दूसरी लड़ाई में खुद को समर्पित करते हुए देश के गरीब भूमिहीन खेत-मजदूर,छात्र-युवा, बुद्धिजीवियों के संघर्ष की आग में खुद को तपाया भाकपा-माले को देश में क्रांतिकारी कम्युनिस्ट पार्टी  के बतौर स्थापित करने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी।
ऐसा ऊंच दर्जे का कम्युनिस्ट बनना आज के दौर में हमलोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेगें!श्रद्धांजलि सभा में पोलिट ब्यूरो सदस्य कां स्वदेश भट्टाचार्य,राज्य सचिव कां कुणाल,जिला सचिव कां जवाहरलाल सिंह,केंद्रीय कमेटी सदस्य संतोष सहर,केंद्रीय कमेटी सदस्य व अंगिआव विधायक मनोज मंजिल,केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव,राज्य कमेटी सदस्य रमेश जी,क्यामुद्दीन अंसारी,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम,जिला कार्यालय
 सचिव जितेन्द्र सिंह,जिला कमेटी सदस्य गोपाल प्रसाद, निर्माण मजदूर यूनियन के नेता बालमुकुंद चौधरी, मीडिया प्रभारी चंदन कुमार, आइसा जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार राम, निरंजन केसरी, ऐपवा नगर सचिव शोभा मंडल,उदवंतनगर प्रखंड सचिव रामानुज जी,जिला कमेटी सदस्य निरंजन केसरी,इंसाफ मंच के जिला सचिव अजय कुमार गांधी,वार्ड पार्षद अमित बंटी,वार्ड पार्षद सत्यदेव कुमार,नगर कमेटी सदस्य राजेंद्र यादव, यदुनंदन चौधरी,सुरेश पासवान,हरिनाथ राम,दीनाजी,अभय सिंह,अभय कुशवाहा,सुशील पाल, संतविलास राम, देवानंद पासवान, कृष्णरंजन गुप्ता,बब्लू गुप्ता,मुन्ना गुप्ता,सुशील यादव,राकेश कुमार,मृत्युजंय कुमार,जगजीवन राम,राकेश दिवाकर शामिल थे।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन आरा नगर दिलराज प्रीतम ने किया!कल उनका पार्थिव शरीर का दर्शनार्थ भाकपा-माले विधायक दल कार्यालय छज्जूबाग पटना में रखा जाएगा और फिर कल अपराह्न 3 बजे से वही से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी!