मैं रोटरी आरा सेंट्रल सचिव ,इनरव्हील क्लब अरण्य अध्यक्षा, शांति स्थापना कमेटी नवादा , अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका धनुपरा आरा पुनीता सिंह ,आरा के समस्त प्रभुत्व, सत्ता धन-धान्य से परिपूर्ण प्रतिष्ठित जनों से सविनय अनुरोध करती हूं कि इस विपदा और कोरोनावायरस महामारी के द्वारा उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में जी रहे वंचित लोगों, मजदूरों और प्रतिदिन आय पर जीने वाले वृद्ध अपाहिज रिक्शा चालकों ,भिक्षा मांगने वालों के सेवार्थ आप अपने मन वांछित धन अन से योगदान देने की कृपा करें l
आपकी विश्वास भाजन पुनीता सिंह
Covid-19 की महामारी में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में मन वांछित धन, अन से योगदान देने वालो को अध्यक्षा पुनीता सिंह का अपील। जरूर पढ़ें।
आरा/भोजपुर। आरा वीर कुँवर सिंह पटल पर आम जनमानस व समाजसेवियों के नाम अध्यक्ष पुनीता सिंह का अपील।