आरा/भोजपुर| आज जन अधिकार पार्टी लो० के जिला अध्यक्ष ब्रजेश कु० सिंह के द्वारा पकड़ी के मुहल्ले में विलिचिन पाउडर का नालियों में मक्खी मच्छर को मारने वाला दवा ड़ाला गया।
साथ ही ब्रजेश कु० सिंह ने कहा कि में मच्छरों, मक्खी का प्रकोप बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है शाम में मच्छर के वजह से आरा शहरवासियों को बैठना मुश्किल हो गया है हम जिला प्रशासन व नगर निगम के प्रशासन से मांग करते हैं कि वह पूरे शहर को जल्द से जल्द सिनेट्राईज एवं मच्छर मारने का दवा का छिड़काव करें नहीं तो कई तरह की बीमारियां फैल सकती हैं सरकार के द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन करें।
साथ ही युवा के जिलाध्यक्ष रघुपति यादव द्वारा सेवा संस्थाएं व समाजिक कार्यकरता है वह अपने-अपने क्षेत्रों में लगकर काम करें एवं प्रशासन को सूचित करते रहें ताकि कोई गरीब भूखा सो न सकें और लोगों को जागरूक करें इस कोरोना बीमारी का इलाज एक दूसरे से दूर रहकर ही किया जा सकता है भोजपुर आरा में बनाए गए कानून को प्रशासन को साथ दें इसमें शामिल लोगों में प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पंकज कुमार उमेश कुमार आदि लोग शामिल थे।
निवेदक
डॉ ब्रजेश कुमार सिंह
अध्यक्ष
जन अधिकार पार्टी भोजपुर आरा