आरा/भोजपुर। जगदीशपुर प्रखंड के कुसूमहा गांव में कल से ही मजदूर आए हुए है लेकिन अभी तक नहीं मिला भोजन और पानी
स्वारथ साहू ऊंच विद्यालय में सिर्फ एक बार ही साबुन बांटा गया है जबकि सरकार बार बार कह रही है कि रोज साबुन से हाथ धोएं ।
इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल के नेतृत्व में आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा की उंच स्तरीय टीम जगदीशपुर के कोरोंटीन सेंटरों का दौरा । और बीडीओ से मिलकर मूलभूत सुविधाओं ( मच्छरदानी ,साबुन , सेनेटाइजर आदि ) की मांग की ।
जगदीशपुर / 14 मई 2020
सवारथ साहू हाई स्कूल जगदीशपुर में क्वारंटाइन सेंटर जिसमें कुल 180 प्रवासी मजदूर हैं, उनको सिर्फ एक बार ही साबुन मिला है , मच्छरदानी अभी तक किसी को नहीं मिला है , महिलाओं के लिए बाथरूम का अलग से कोई व्यवस्था नहीं , और ना ही क्वारंटीन सेंटर पर साफ सफाई की व्यवस्था है। नाश्ते में सिर्फ एक मुट्ठी चना ही मिल रहा है ।
यही हाल कूसुमहा गांव के मिडिल स्कूल में बने सेंटर का भी है । जांच में पाया गया कमरों में ना पंखा है, ना मच्छरदानी मिला है, न सेनाटाइज किया गया है। यहां तक कि खाना और पानी भी नहीं दिया गया है उनको ।
बीडीओ से मिलकर इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजिल ने कहा कि लाॅकडाउन के चौथे चरण की घोषणा हो रही है और संवेदनहीन सरकार सेंटर पर बुनियादी और मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम नहीं कर पा रही है। सरकार अमीरों और पूंजीपतियों को सुविधा पहुंचाने के लिए लाॅकडाउन में नये नये तरीके आजमा रही है दूसरी ओर मजदूरों को मरने के लिए छोड़ दे रही है। मोदी-नीतीश की सरकार पूर्णतः कार्पोरेट-परस्त और मजदूर – विरोधी है।
आइसा जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा कि मजदूरों के लिए और उनकी सुविधाओं के लिए पार्टी इस लाॅकडाउन में भी सड़क पर उतरेगी।
बीडीओ साहब ने कहा कि दो दिन के अंदर हम मच्छरदानी सहित सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराएंगे ।
आज रात को कुसुमहा में मच्छरदानी पहुंचाएंगे और सवारथ साहू विद्यालय में कल ।
जांच टीम में शामिल रहे मनोज मंजिल राष्ट्रीय अध्यक्ष इनौस , आइसा जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार, आइसा जगदीशपुर प्रखंड सचिव कमलेश यादव , माले प्रखंड कमिटी सदस्य राजू राम , आइसा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान , जैन कॉलेज छात्र प्रतिनिधि अंशु राज , आइसा नेता सुशील यादव ।
जारी – कमलेश यादव
आइसा प्रखंड सचिव सह जिला उपाध्यक्ष