DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 आन बान शान गरीबो मजदूरों की जान :मोहम्मद खालिद अजीम ।

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट के साथ नसीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली:वैशाली दाउदनगर वैशाली जिला के बैशाली थाना अंतर्गत , दाउदनगर टोला क्षेत्र में 200 गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन की सामग्री मोहम्मद खालिद अजीम के द्वारा बांटी गई l इस दौरान वैसे परिवारों को भी राशन बांटी गई जो रोजे की स्थिति में है । ऐसे में इस लॉक डाउन में गरीब एवं जरूरतमंदों की आवाज बनकर उभरे मोहम्मद खालिद अजीम के द्वारा इन सभी लोग को राशन का लाभ मिला।

ऐसे में इस युवा इंसान ने और एक सच्चा मुसलमान होने के नाते इंसानियत की एक मिसाल पेश की है एक तरफ दुनिया जहां कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ रही है वैसे में इस इंसान ने कई हजारों परिवारों के भूख का जिम्मा उठाया है l ऐसे कई लोगो को खालिद की जरूरत इस आपातकाल की स्थिति में समाज को है और ऐसे में समाज इस इंसान को सलाम करता है।

अभी तक बिहार के लगभग सारे जिलों में इनकी टीम के द्वारा प्रतिदिन 100 से 200 परिवारों को राशन बांटा जाता है पटना ले अलावा बिहार ले कई जिलों में मोहम्मद खालिद अजीम ने उभरते युवा ने के रूप में अपना छाप बना लिया l मोहम्मद खालिद अजीम ने वो कर दिखाया है जो आज तक सरकार भी नही कर पाई है। जिसमें की मुख्य रूप से पटना, नौबतपुर ,वैशाली,आरा, बिहार शरीफ, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, महुआ ऐसे तमाम जिले में अब तक मोहम्मद खालिद अजीम के द्वारा राशन वितरण किया जा चुका है।इस इंसान ने खुद गरीब परिवारों के बीच जाकर अपने हाथों से उन्हें राशन मुहैया कराया है।

पटना की बात कर ले तो लगभग सभी थानों के सौजन्य से पूरे पटना में इनकी अनेक मुहिम का लाभ कई हजार परिवारों ने उठाया है ऐसे में एक युवा जो बिना किसी राजनीतिक फायदे के इस आपातकाल की स्थिति में गरीबों की दिल से सेवा कर रहा है, समाज को इंसानियत का आईना दिखा रहा है,

साथ ही साथ मोहम्मद खालिद अजीम ने यह बताया कि हमको जहाँ जहाँ श्रमिक एरिया में पता चल रहा है तो हमारी पूरी कोशिस रहती है कि उनलोगों तक इस आपदा की घड़ी में कोरोना महामारी बीमारी में राशन उपलब्ध करने की कोशिस करते है।