DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 ) आज सुबह मैजिक और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर में 4 की मौत 2 घायल ।

आज सुबह महावीर गंज,गड़हनी बलिगांव मोड़ के पास मैजिक और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर,
4 की मौत 2 घायल ।
मृतक:-
●मोती मुशहर,उम्र-45 वर्ष ग्राम-पहरपुर
●टेंगारी मुशहर,उम्र-लगभग 40 वर्ष,ग्राम-बनकट
●पूजन राम,उम्र-35 वर्ष,ग्राम-पवना
●कमालुद्दीन,ग्राम-पवना
घायल:-
●मो.रुस्तम अली,उम्र-35 वर्ष,ग्राम-छोटकी सीकरहटा
●सरफराज आलम,उम्र-25,ग्राम-पवना
●मुन्ना साव,ग्राम-धोबहा,अगिआंव
*खबर मिलते ही तुरंत पहुंचे अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल और शोक संवेदना प्रकट किये,तत्काल मुआवजे का किये मांग ।*
*बलिगांव मोड़ के पास आये दिन लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन को कोई परवाह नहीं-मनोज मंज़िल*
*आज 3 बजे विधानसभा की होने वाली मीटिंग में उठाऊंगा आवाज-मनोज मंज़िल*
सभी मृतकों और घायलों को आरा सदर अस्पताल भेजा गया ।
गंभीर रूप से घायल सरफराज आलम और मुन्ना साव को खुद कॉमरेड मनोज मंज़िल और उनके निजी सहायक संजय साजन और आईसा जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार ने स्ट्रेचर से उठाकर एम्बुलेंस से PMCH पटना भेजा ।
इस विपदा की घड़ी पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है ।