DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19) अपनों की याद/हर गम को बांटे-हर मौत को गिनें/ हर एक मौत की जिम्मेदार है सरकार-हम तो पूछेंगे सवाल। मनोज मंज़िल

आरा/भोजपुर। ऑक्सीजन के अभाव में इतनी मौतों के बाद भी सरकार कह रही है कि ऑक्सीजन से एक भी मौत नहीं हुई,ये सरकार अमानवीय हो चुकी है—स्वदेश भट्टाचार्य*
भाकपा-माले विधायक दल ने कोरोना काल में मारे गए सभी लोगों को मुआवजे देने के लिए विधानसभा में जोरदार ढंग से उठाया था सवाल ।
कोरोना काल में मारे गए सभी लोगों को मुआवजे की गारंटी करे सरकार-मनोज मंज़िल*
श्रधांजलि सभा
ग्राम-कुरकुरी,प्रखंड-गड़हनी
01-08-2021
कॉरोना काल मे मारे लोगों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।
*भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य और अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल हुए शामिल।
महिलाओं की ओर से तारामुनि देवी एवं शुभम कुमारी नें अर्पित की श्रधांजलि ।*
उपस्थित लोगों में भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य,कॉमरेड मनोज मंज़िल,भाकपा-माले गड़हनी प्रखंड प्रभारी राम छपित राम,शिक्षक नेता अभय पांडे,कुरकुरी पंचायत सचिव धनकिशोर रजक,कुरकुरी पंचायत के सरपंच जगदीश यादव,इनौस नेता हरिनारायण साव,सोनू कुमार,राहुल कुशवाहा,चतुरी साह,नागेंद्र राम,शेखर यादव,संजय साजन,आनंद कुमार सहित सैकड़ों जनता मौजूद रही ।