दोनों नेताओं ने कहा कि अनुज पासवान और झरी पासवान की हत्या के सभी अभियुक्तों को अविलंब करें गिरफ्तार एवं पीड़ितों के पेंशन,शिक्षा और मुआवजे का हो अविलंब इंतेजाम ।
एससी/एसटी की आवाज को किसी भी सूरत दबाया नहीं जाना चाहिए,तुरंत संज्ञान में लें सभी थानाध्यक्ष—सुदामा प्रसाद,
कथरायीं रेप केस के अभियुक्तों को अविलंब करें गिरफ्तार,एवं कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्रा की आत्महत्या की जांच हो—मनोज मंज़िल
अनुसूचित जाति/जनजाति के किसी व्यक्ति की हत्या हो जाती है तो मृतक की पत्नी को 5 हजार रुपये प्रति महीने पेंशन का प्रवधान है, मीटिंग में मौजूद किसी पदाधिकारी को ये जानकारी नहीं थी,कॉमरेड मनोज मंज़िल नें इसके बारे में सभी को अवगत कराया ।
पीरो
03-08-2021
बैठक में एससी/एसटी मामले को लेकर 25 केसों सहित कई आवश्यक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया,और उनके जल्द निष्पादन का दिया निर्देश दिया।
अगली बैठक में मुकदमों में गिरफ्तारी,चार्जशीट,की क्या स्थिति है,सारे थानाध्यक्षों को अनुपालन प्रतिवेदन लाने को दिया गया निर्देश ।
इस अवसर पर अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल,तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, अनुमंडल एसडीएम अमरेंद्र कुमार,पिरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अखिलेश कुमार,बीडियो चरपोखरी विभेश आनंद,बीडियो तरारी अशोक कुमार जिज्ञाशु,बीडियो पिरो मनेंद्र कुमार सिंह एवं अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे ।