भोजपुर/बिहार। आज़ “संपूर्ण वैश्य परिसंघ”, बिहार के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। संपूर्ण वैश्य परिसंघ के प्रदेशाध्यक्ष माननीय संजय महासेठ, प्रदेश महासचिव प्रेमचंद गुप्ता व मुख़्य अतिथि के रूप में पूर्व वी.सी.,वी.के.एस.यू. के माननीय एन.के.साह ने बैठक में भाग लेते हुए अपने समाज के हितों पर प्रकाश डाला।
सभा में जिले भर से मुख्य वैश्य समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया था और इनके साथ,शोषित वैश्य परिवार के लोगों को हर तरह मदद करने को लेकर विचार-विमर्श व साथ ही यह निर्णय लिया गया कि
आगामी विधानसभा में किसी भी राजनीतिक पार्टियों द्वारा वैश्यों को अगर टिकट नहीं दिया गया तो मज़बूरन बाध्य होकर “संपूर्ण वैश्य परिसंघ”, बिहार के द्वारा अपना उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा।
अध्यक्षिय भाषण में अधिवक्ता दिलीप कुमार गुप्ता ने भी अपना विचार उपस्थित वैश्यों के समक्ष रखा।
बैठक में उपस्थित नेताओं के रूप में श्रीमती शीला गुप्ता ( वाड॔ पार्षद,जगदीशपुर), श्रीमती आरती देवी, अविनाश शर्मा, अजय साह(बाॅलीवुड अभिनेता), सुजीत गुप्ता,करमू साह केशरी,आर.के.शर्मा,राजेंद्र कुमार गुप्ता, सुनील जी, मनोज कुमार गुप्ता,प्रो.अवधेश प्रसाद,एस.पी.आज़ाद आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।