DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19)अयांश के मदद के लिए जहाँ तक होगा संगठन करेगी प्रयाश। राष्ट्रीय अध्यक्ष शरन्या राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन ईशान सिंहा।

 शरन्या राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के टीम ने अयांश के परिजन से मिले। 
पटना जिला अध्यक्ष शशी कुमार भगत ने कहा कि अयांश मामले को लेकर संगठन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गी पत्र। 
पटना जिला सचिब धंनजय कुमार ने कहा कि पटना जिला प्रशासन को अयांश मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। दूसरी ओर मीडिया प्रभारी मो0 सनोवर खान ने कहा कि जब बिहार राज्य में 243 विधानसभा के 243 विधयाक है फिर भी  बिहार के एक  बच्चे को बिहार सरकार ध्यान नही दे पा रही है ऐसा क्यों?
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना के साथ राजा कुमार पुट्टू की रिपोर्ट
पटना :शरन्या राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा जी के निर्देशानुसार पटना के जिला अध्यक्ष शशि कुमार भगत एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद सनोवर खान  और पटना जिला सचिव धनंजय कुमार एवं उनकी टीम सभी लोग एक विशेष गंभीर मुद्दे की जानकारी हासिल की है जो सरकार के जरिए समाज को भविष्य में आने वाले ऐसे इन गंभीर चीजों से बचाने हेतु कार्य योजना बना कर समाज को ऐसे गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए  संकल्पित है l
 आयांश केवल 10 माह का बच्चा जो
Spinal Muscular Atrophy SMA type -1 से ग्रसित है,इनके
 पिताजी आलोक कुमार सिंह रुकनपुरा पटना बिहार के निवासी है l
 हमारे संगठन के अधिकारी आज इनसे बच्चे के बारे में जानकारी हासिल की जो विश्वव्यापी बीमारी है जिसका इलाज तभी संभव है जब तक ऐसे बीमार बच्चे को 16 करोड़ का इंजेक्शन लगे तभी संभव है परंतु सवाल यह उठता है कि इतना महंगा इंजेक्शन एक आम परिवार,मध्यम परिवार,निम्न परिवार के जीवन में अगर उनके परिवार में ऐसा हो तो वह कैसे बच्चे का इलाज करा पाएगा l
 तमाम इन्हीं सब बातों को देखते हुए एक सामाजिक समस्या उजागर हुई है इस चीज को देखते हुए सुलझाने का प्रयास संगठन अवश्य प्रयास करेगा और  सरकार से भी अपील करती है कि यदि इस प्रकार के बीमारी का कोई प्रावधान नहीं है तो इसका वैकल्पिक प्रावधान बनाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी बीमारियों से ऐसे परिवार के बच्चों को बचाया जा सके इसके लिए सरकार को संविधान के मौलिक अधिकार के तहत ऐसे तमाम अधिकारों के हक को पूरा किया जा सके और एक स्वस्थ समाज और सरकार की छवि अच्छी बने इसके लिए  सकारात्मक दिशा में कार्य अवश्य करना चाहिए