Get in Touch With Us

We’d Love to Hear From You

Feel free to reach out with any questions, comments, or feedback. Our team is here to assist you.

Address:

C.K.Road .Chaudhariyana Near Khara Kuwn Ara Bhojpur.Bihar 802301

Phone:

9430024593

Email:

dntvindianews@gmail.com

Follow us:

Contact Us

आरा/भोजपुर| नगर थाना क्षेत्र जेल रोड स्थित  श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर जी में संस्कार प्रणेता मुनि श्री 108 सौरभसागर महाराज जी का 25 वां रजत दीक्षा दिवस बड़े ही भक्तिभाव से जिन पूजन संघठन, आरा द्वारा मनाया गया। प्रातःकाल जिनेन्द्र देव का पंचामृत अभिषेक, पूजन एवं शांतिधारा हुई।
इसके पश्चात गुरुदेव सौरभ सागर महाराज जी को स्मरण करते हुए अर्घ्य सहित श्रीफल चढ़ाये गये तदोपरांत महाआरती एवं भजन हुई। दीक्षा दिवस के अवसर पर डॉ राकेन्द्र चन्द्र जैन ने बताया कि संस्कार प्रणेता मुनि श्री 108 सौरभसागर महाराज पुष्पगिरी प्रेणता परम् पूज्य आचार्य श्री 108 पुष्पदन्तसागर महाराज जी से दीक्षित है
और 12 वर्ष के अल्पायु में ही गृह त्यागकर ब्रह्मचर्य व्रत को अपनाया ऐसे त्यागी, तपस्वी मुनि का 25 वां दीक्षा दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दीक्षा महोत्सव में जिन पूजन संघठन के आकाश जैन, अजय जैन अज्जू, रवीश जैन, सोनू जैन, अरुण जैन, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, प्रशांत जैन, प्रभा जैन, किरण जैन, रेशु जैन, इन्द्राणी जैन, सविता जैन, मंजुला जैन, दीप्ति जैन, मोनिका जैन, राजेश जैन, वार्ड पार्षद रेखा जैन उपस्थित थे।

Scroll to Top