DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Prayagraj Mahakumbh

महाकुंभ में भंडारे और स्वच्छता को लेकर CM योगी आदित्यनाथ की अपील

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश | महाकुंभ कोलेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पूज्य संत गणों, आश्रमों और विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे भंडारे और प्रसाद वितरण की पवित्र परंपरा को अनवरत जारी रखें, ताकि सभी श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें।

इसके साथ ही, महाकुंभ में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे न केवल स्वयं स्वच्छता का पालन करें बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

मुख्यमंत्री ने इस महाकुंभ को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए सभी संबंधित संगठनों और आम जनता का सहयोग मांगा है।