Ministry of Defence, Government of India

1 post

कलिनिनग्राद में भारतीय नौसेना के नवीनतम स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तमाल को नौसेना अधिकारियों की उपस्थिति में शामिल किया गया

🇮🇳 भारतीय नौसेना को मिला नया स्टील्थ फ्रिगेट ‘आईएनएस तमाल’, रूस में हुआ शामिल

भारतीय नौसेना में आज नया स्टील्थ युद्धपोत ‘आईएनएस तमाल’ शामिल किया गया। रूस के कलिनिनग्राद में हुए इस समारोह में वाइस एडमिरल संजय जे सिंह सहित उच्च सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह फ्रिगेट नौसेना की ताकत को और अधिक मजबूत करेगा।