आरा/भोजपुर। भोजपुर जिला में चोरों का तांडव लगातार जारी है बीते दिनों 16 नवम्बर को रात्रि प्रहार आरण्य देवी निवासी गुड्डू राज की गायब टेम्पू का नम्बर BR03PA 4252 को चोरी कर लिया गया।
आपको बता दे की टेम्पो घर के पास परमानन्द प्रसाद के दरवाजे के पास बिगत 2 साल से सड़क किनारे पर लगया करते थे।
चोरो का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आँखों के सामने से 16 नवम्बर को लगभग 2 बजे रात्रि में टेम्पो का लॉक तोड़ कर ले भागने में सफल रहे है।
टेम्पो की खोज बिन करने के बाद हार पश्चात कर आरा नगर थाना में प्राथमिक दर्ज करा दिया गया।