DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Bjp Madhya Pradesh

हिमाचल और मध्य प्रदेश में भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन, वरिष्ठ नेताओं ने किया मार्गदर्शन

भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में संगठनात्मक मजबूती को लेकर “सक्रिय सदस्य सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलनों का आयोजन हुआ, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा में आयोजित सम्मेलन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार, विधायक श्री अरविंद पटेरिया, जिलाध्यक्ष श्री चंद्रभान सिंह गौतम सहित अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

इसी तरह, हिमाचल प्रदेश में भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों—पालमपुर, ज्वालामुखी, धर्मशाला, और चिंतपूर्णी—में भाजपा ने सक्रिय सदस्य सम्मेलनों का आयोजन किया। इन सम्मेलनों में सांसदों, विधायकों, पूर्व मंत्रियों और संगठन पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

इन सम्मेलनों का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराना, संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करना और आगामी चुनावों की रणनीति को अंतिम रूप देना रहा।