DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

बिहार में पांच लाख छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

पांच लाख छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

पटना। बिहार सरकार ने राज्य की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक बड़ी योजना की घोषणा की है। राज्य के अंगीभूत महाविद्यालयों, मान्यता प्राप्त स्नातक संस्थानों तथा स्ववित्तपोषित संस्थानों से स्नातक या स्नातकोत्तर करने वाली पांच लाख छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

शिक्षा विभाग के अनुसार, इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50,000 रुपये और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्राओं को भी 50,000 रुपये की राशि दी जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि छात्राओं को Educationalbihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

सभी आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गई है।

विभाग ने कहा है कि निर्धारित समय सीमा के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

योजना का उद्देश्य सरकार का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना है। इससे राज्य में महिला शिक्षा दर में वृद्धि होगी और छात्राओं को आगे की पढ़ाई एवं रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

आवश्यक दस्तावेज स्नातक/स्नातकोत्तर की अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।

बैंक खाता संख्या व पासबुक।

आधार कार्ड।

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।

योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर छात्राएं mkuysnatakhelp@gmail.com या हेल्पलाइन नंबर 8986294256 पर संपर्क कर सकती हैं।