Ministry of Defence, Government of India

नई दिल्ली में भारत-नीदरलैंड रक्षा सहयोग को नई उड़ान

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में नीदरलैंड के विदेश मंत्री श्री डेविड वैन वील से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच मजबूत और बढ़ती द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी की पुष्टि की।

इस अवसर पर दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग पर एक लेटर ऑफ़ इंटेंट (LoI) का आदान-प्रदान किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारत और नीदरलैंड टेक्नोलॉजी सहयोग, को-प्रोडक्शन और प्लेटफॉर्म एवं इक्विपमेंट के को-डेवलपमेंट के लिए एक डिफेंस इंडस्ट्रियल रोडमैप तैयार करेंगे। इसके तहत दोनों देश आपसी फ़ायदे के लिए पहचाने गए क्षेत्रों में रक्षा सहयोग की संभावनाओं का विस्तार से मूल्यांकन करेंगे।

मुलाकात में भारत और नीदरलैंड की साझा प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया गया, जिसमें स्वतंत्र, खुले, समावेशी और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को सुनिश्चित करने की दिशा में दोनों देशों की रणनीतिक दृष्टि शामिल है।

बैठक में टेक्नोलॉजी सहयोग, को-प्रोडक्शन और प्लेटफॉर्म व इक्विपमेंट के को-डेवलपमेंट के लिए डिफेंस इंडस्ट्रियल रोडमैप बनाने पर सहमति बनी।

यह बैठक भारत और नीदरलैंड के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को अगले स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Recent Posts