DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Barhara MLA

बड़हरा विधायक ने शोकसंतप्त परिवारों से मुलाकात कर दी सांत्वना

आरा/बड़हरा, 19 मार्च 2025: बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र में हाल ही में हुई विभिन्न दुखद घटनाओं के शोकसंतप्त परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। बुधवार को उन्होंने कई गाँवों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

गंगा नदी में डूबने से हुई मौत पर संवेदना

विधायक बलुआ पंचायत के नया ख्वासपुर गाँव पहुंचे, जहां रामदेव यादव के पुत्र रामलखन यादव की गंगा नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान बड़हरा अंचलाधिकारी नवनीत सिन्हा की उपस्थिति में शोक संतप्त परिवार को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस मौके पर उमा पांडे, मुखिया राहुल पांडेय, सुगानी पांडे, मुन्ना सिंह, राजेश सिंह, जितेंद्र यादव, रमेश मास्टर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

चैन छपरा महुली गाँव में शोक संवेदना

इसके बाद विधायक चैन छपरा महुली गाँव पहुंचे, जहां मृतक राजकुमार मांझी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने मृतक के पिता शुकर मांझी से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़हरा अंचलाधिकारी, मनोज मांझी, जितेंद्र मांझी, विशाल मांझी, ननहक मांझी, सिताराम मांझी, राजनारायण मांझी, बबलू मांझी, प्रभु मांझी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत युवक के परिवार से मिले विधायक

बड़हरा विधायक बभनगांव पंचायत के काजीचक गाँव पहुंचे, जहां लखीचंद महतो के पुत्र खुशीहाल महतो की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। विधायक ने शोकाकुल परिवार से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान रामाधार महतो, देवकुमार महतो, सुरेश महतो, महेश महतो, संदीप सिंह, शिववचन महतो, बहादुर महतो सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

विधायक ने कहा कि वह दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं और हरसंभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने प्रशासन से भी अपील की कि पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए।