Categories: Bihar

Ara/Bihar|अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ के आगमन पर निकाली गयी शोभायात्रा|

शाश्वत तीर्थ अयोध्या विकास के निमित्त भारत भ्रमण पर निकले तीर्थ प्रभावना रथ धर्मनगरी आरा पहुंचने पर जैन धर्मावलंबियों ने भव्य शोभायात्रा निकालकर लोगों को तीर्थ विकास के लिए जागरूक किया। 

जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी आर्यिका रत्न श्री 105 ज्ञानमती माता जी की प्रेरणा से जैन धर्म के पांच तीर्थंकरों की जन्मभूमि शाश्वत तीर्थ अयोध्या का विकास कार्य चल रहा है इसी उद्देश्य से तीर्थ प्रभावना रथ सम्पूर्ण भारत में भ्रमण कर आरा पहुंचा है। आरा जैन समाज के अध्यक्ष कमलेश कुमार जैन ने बताया कि शाश्वत तीर्थ अयोध्या में जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकरों में पांच तीर्थंकर की जन्मभूमि अयोध्या में स्थित है जिसमें प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव (आदिनाथ), द्वितीय तीर्थंकर भगवान अजीतनाथ, चतुर्थ तीर्थंकर भगवान अभिनंदननाथ, पंचम तीर्थंकर भगवान सुमतिनाथ एवं चौदहवें तीर्थंकर भगवान अनंतनाथ की जन्मभूमि है एवं भगवान श्रीराम की जन्मभूमि भी अयोध्या ही है। 

अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय तीर्थ का दर्जा प्राप्त है वहां का विकास तीव्र गति से हो रहा है। मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि तीर्थ प्रभावना रथ सह शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ शहर के जेल रोड स्थित श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर से निकलकर भगवान महावीर मार्ग, गोपाली चौक, धर्मन चौक, चित्रटोली रोड, जैन स्कूल, रमना रोड, महावीर टोला, हॉस्पिटल रोड, शिवगंज होते हुए श्री दिगंबर जैन मैना सुंदर धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुआ। तीर्थ प्रभावना रथ बहुत ही भव्य एवं आकर्षक था उसमें अयोध्या में अवतरित पांचों तीर्थंकरों की आकृति बनी हुई थी एवं उसमें एक प्रतिष्ठित प्रतिमा जी विराजमान थे जिसका सभी ने दर्शन लाभ लिया। उस रथ में सौंधर्म इंद्र-इंद्राणी के रूप में आरा जैन समाज के शशि-शैलेंद्र कुमार जैन, धन कुबेर – अशोक कुमार जैन, अंजू-निलेश जैन, प्रथम पालना सीमा-मनोज जैन, अनुप्रिया जैन एवं प्रथम महाआरती करने का सौभाग्य रत्ना-कमलेश जैन परिवार को प्राप्त हुआ। शोभायात्रा संयोजक डॉ शशांक जैन ने बताया कि शोभायात्रा के क्रम में जैन समाज के लोगों ने रथ का स्वागत अपने प्रतिष्ठान व निवास स्थान के आगे से गुजरने पर पुष्पवृष्टी एवं मंगल आरती कर पुण्य अर्जित किए।

शोभायात्रा के पूर्व एक धर्मसभा आयोजित की गई थी। जिसमें तीर्थ प्रभावना रथ के संचालक सतेंद्र कुमार जैन एवं अन्य लोगों ने अयोध्या तीर्थ विकास की विस्तृत जानकारी दिए तथा उपस्थित श्रद्धालुओं ने अयोध्या तीर्थ विकास के लिए यथासंभव दान कर पुण्य अर्जित किए। शोभायात्रा में आकाश जैन, रेनू जैन, सुधा जैन, प्रियेश जैन, अजय जैन, धीरेंद्र चंद्र जैन, अतिशय जैन, अरिहंत जैन, सुरभि जैन, सुशांत जैन, उषा जैन, मंजुला जैन, अखिलेश जैन, आम्रपाली जैन, दीपक प्रकाश जैन, आयुष जैन, आशीष जैन के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

Recent Posts

विश्व ध्यान दिवस पर विहंगम योग का अद्भुत सत्संग समागम आयोजित

आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More

15 hours ago

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More

16 hours ago

सहारा निवेशकों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More

16 hours ago

25 करोड़ लोग बोलते हैं भोजपुरी: सांसद सुदामा प्रसाद

भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More

3 days ago

डीएपी और खाद की कमी पर किसान महासभा का आक्रोश, सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की घोषणा

17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More

3 days ago