शाश्वत तीर्थ अयोध्या विकास के निमित्त भारत भ्रमण पर निकले तीर्थ प्रभावना रथ धर्मनगरी आरा पहुंचने पर जैन धर्मावलंबियों ने भव्य शोभायात्रा निकालकर लोगों को तीर्थ विकास के लिए जागरूक किया।
जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी आर्यिका रत्न श्री 105 ज्ञानमती माता जी की प्रेरणा से जैन धर्म के पांच तीर्थंकरों की जन्मभूमि शाश्वत तीर्थ अयोध्या का विकास कार्य चल रहा है इसी उद्देश्य से तीर्थ प्रभावना रथ सम्पूर्ण भारत में भ्रमण कर आरा पहुंचा है। आरा जैन समाज के अध्यक्ष कमलेश कुमार जैन ने बताया कि शाश्वत तीर्थ अयोध्या में जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकरों में पांच तीर्थंकर की जन्मभूमि अयोध्या में स्थित है जिसमें प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव (आदिनाथ), द्वितीय तीर्थंकर भगवान अजीतनाथ, चतुर्थ तीर्थंकर भगवान अभिनंदननाथ, पंचम तीर्थंकर भगवान सुमतिनाथ एवं चौदहवें तीर्थंकर भगवान अनंतनाथ की जन्मभूमि है एवं भगवान श्रीराम की जन्मभूमि भी अयोध्या ही है।