Ailaaj's demonstration at Ara Civil Court in support of the four-point demands of court employees
आरा: सिविल कोर्ट आरा के मेन गेट पर ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (आइलाज) से जुड़े अधिवक्ताओं ने न्यायालय कर्मियों की चार सूत्री मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व आइलाज के केंद्रीय समिति के सदस्य अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि न्यायालय कर्मियों की मांगों को शीघ्र पूरा कर हड़ताल समाप्त कराई जाए।
अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि न्यायालय कर्मियों की चार सूत्री मांगें बिल्कुल उचित और महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि न्यायालय कर्मियों के लिए अलग से न्यायालय कैडर का गठन किया जाए, अनुकंपा के आधार पर 100% लोगों को नौकरी दी जाए, वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए और प्रमोशन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि न्यायालय कर्मी क्लर्क के रूप में सेवा प्रारंभ करता है और क्लर्क के रूप में ही सेवानिवृत्त हो जाता है, जो न्यायोचित नहीं है।
सभा को संबोधित करते हुए आइलाज के राज्य संयोजन समिति सदस्य कामेश्वर सिंह यादव ने कहा कि सरकार को तानाशाही छोड़कर न्यायालय कर्मियों की मांगों को स्वीकार करना चाहिए। अधिवक्ता राजू यादव ने कहा कि न्यायिक कार्य बाधित हो रहा है, इसलिए सरकार को न्यायालय कर्मियों की मांगों को शीघ्र पूरा करना चाहिए।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख अधिवक्ताओं में आइलाज के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, राज्य संयोजन समिति सदस्य कामेश्वर सिंह यादव, ज्योति कलश, राजीव रंजन वर्मा, भारत पंडित, संजीव कुमार उपाध्याय, राजू यादव, रवि रंजन, श्याम बिहारी चौधरी, सुरेंद्र सिंह, अशोक कुमार और रविंद्र कुमार शामिल थे।
निवेदक: अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी राष्ट्रीय परिषद सदस्य ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (AILAJ)