Administration's inaction on complaint of extortion and forceful occupation
सहरसा: जिले के बनगाँव थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी खरीदी गई जमीन पर अवैध कब्जे और रंगदारी की मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रहुआमणि वार्ड नंबर 04 निवासी पिन्टू कुमार चौधरी ने अपनी जमीन का विधिवत दस्तावेज (संख्या-121, दिनांक-04.01.2011) के आधार पर कब्जा लिया था और वहां पर पशु आहार का छोटा व्यवसाय कर रहे थे। लेकिन आरोप है कि कुछ दबंग व्यक्तियों ने मिलकर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया।
पीड़ित का आरोप: पीड़ित के अनुसार, आरोपियों में (1) दीपक यादव (2) दिलीप यादव (3) शिवनन्दन यादव (4) चंदन कुमार (5) कुंदन यादव उर्फ आशीष यादव (6) मंशु यादव (7) अंशु यादव और (8) शिवनन्दन यादव की पत्नी शामिल हैं।
पीड़ित का कहना है कि 17 मार्च 2025 की सुबह 9 बजे, उपरोक्त नामित व्यक्तियों ने जबरन निर्माण सामग्री गिरवाकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो चंदन यादव ने पिस्तौल तानकर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो वह जमीन पर कब्जा कर लेंगे और रास्ता भी बंद कर देंगे। वहीं, शिवनन्दन यादव और दिलीप यादव ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी।
प्रशासन की निष्क्रियता: पीड़ित ने 17 मार्च 2025 को बनगाँव थाना में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने 19 मार्च को पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया और 20 मार्च को निबंधित डाक से शिकायत भेजी।
इतना ही नहीं, पीड़ित ने पुलिस उपमहानिरीक्षक, कोशी रेंज, सहरसा को भी आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
पुराना आपराधिक इतिहास: पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और 31 अक्टूबर 2021 को प्रशासनिक अधिकारियों पर भी हमला कर चुके हैं, जिसके खिलाफ मामला (कांड संख्या-145/21) दर्ज है।
डीएनटीवी की अपील: डीएनटीवी इंडिया न्यूज़ प्रशासन से अपील करता है कि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिले और इस तरह की अपराधिक घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो।
हम इस खबर पर प्रशासन का पक्ष लेने की भी कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही आपको इस पर अपडेट देंगे।
रिपोर्टर: गौतम अनुभवी संवाददाता: DNTV INDIA NEWS