आरा में 82 वर्षीय वृद्ध और दिव्यांग महिला ने पूरे उत्साह के साथ किया मतदान, प्रशासन ने सजाए मतदान केंद्र
आरा (भोजपुर): लोकसभा चुनाव के तहत भोजपुर जिले में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। आरा शहर और ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े होकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए विशेष तैयारी की गई है। कई मतदान केंद्रों को रंगोली और फूलों से सजाया गया है, ताकि मतदान स्थल पर उत्सव जैसा माहौल बने।
सबसे प्रेरक दृश्य तब देखने को मिला जब 82 वर्षीय एक वृद्ध मतदाता को उनके परिजन गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक लाए, ताकि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। परिजनों ने बताया कि यह वृद्ध केवल पांच साल में एक बार — मतदान के दिन ही घर से बाहर निकलते हैं।
इसी तरह, ज्ञानस्थली स्कूल मतदान केंद्र पर लगभग 45 वर्षीय एक महिला, जिनकी ऊंचाई मात्र साढ़े तीन फीट के आसपास है, पूरे उत्साह से वोट करने पहुंचीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
फिलहाल भोजपुर जिले में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और अधिकारी लगातार स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।