Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
BiharStudent

90 % से ज्यादा लाने वाले छात्र छात्रा को सिल्ड देकर सम्मानित किया गया।

आरा/भोजपुर। आज दिनांक 15 अप्रैल को बामपाली पंचायत के बामपाली गांव में बिहार वोर्ड में 90 % से ऊपर नम्बर पानेवाले छात्र छात्रा को सिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
वहीं के स्थानीय मुखीया प्रतिनिधि प्रमोद पासवान तथा लोजपा जिला मीडिया प्रभारी संजू कुमार पासवान एंव वार्ड सदस्य मो. कैफ , कोचींग ” आपका आपना ट्यूशन सेंटर बामपाली गांव में शिक्षक गुडडू शर्मा से पढ़ाई करते थे।
(1)91.01% शबनम प्रवीण पिता मो. सईद
(2)90.02% शानिय प्रविण “
(3) 86.06% स्वेता कुमारी पिता मदन यादव
(4) 84.02% रजनीश यादव पिता रमेश्वर यादव
(5)83.01% पुनम कुमारी पिता कृष्णा शर्मा
(6) 82% अस्मत पिता अबुल हुसैन
(7) 80.02% मो.आरमान पितामो. रियाज उद्दिन
 टप नंम्बर लाने वाली छात्राओ नें बताया कि मैं पढ़कर टिचर तो किसी नें डाक्टर बनने कि बात कहे।