DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

78वा स्वतंत्रता दिवस पर झंडातोडन अम्बेडकर कॉलोनी में विकास समिति व दलित मोर्चा अध्यक्ष गोरखनाथ अकेला ने किया।

आरा/भोजपुर। 15अगस्त 2024 को अम्बेडकर कॉलोनी वार्ड नंबर 16 मे स्थित अम्बेडकर व संत सिरोमणि गुरु रविदास की स्थाई मूर्ति के समीप 78वा झंडोतोलना अम्बेडकर कॉलोनी विकास समिति व दलित मोर्चा अध्यक्ष गोरखनाथ अकेला ने किया।

झंडातोडन के मौके पर अकेला ने कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माता डॉक्टर वीमराव अम्बेडकर, के बताये मार्ग पर चले सभी लोग को लाभ होगा, जिन्होंने ने शिक्षित बनो संगठित हो व संघर्ष करो का नारा दिया था।

सूचक, गोरखनाथ अकेला, मुख्य अतिथि भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी हसन अली की उपस्थित में, डॉक्टर लक्षुमन प्रसाद व भोजपुरिया जन मोर्चा दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ललन प्रसाद नट, अधिवक्ता कृष्णा ठाकुर, हरेराम यादव, सोनाझारी देवी, सुनैना देवी, कुंती देवी, सामु साह, विनायक राम उपस्थित रहे।