पटना नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न GVP मुक्त हुए स्थलों पर स्वच्छता भोज का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता भोज में माननीय महापौर एवं सभी वार्ड पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्ड में विशेष आयोजन किया गया। इसमें नगर निगम के पदाधिकारी, एवं सफाई कर्मी भी शामिल हुए।
महापौर ने भोजन परोस कर बढ़ाया सफाईकर्मियों का मनोबल
स्वच्छता भोज के दौरान पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट इवेंट बनाते हुए कार्यक्रम को प्लास्टिक एवं कचरा मुक्त रखा गया। वार्ड 57 में माननीय महापौर सीता साहू एवं माननीय पार्षद श्वेता कुमारी द्वारा जहां सफाई कर्मियों को भोजन परोस कर उनका मनोबल बढ़ाया गया । वहीं वार्ड 38 , वार्ड 27, 28, 10 सहित कई वार्डों में माननीय पार्षदों के नेतृत्व में समूचे कार्यक्रम का संचालन किया गया। गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा इस वर्ष गार्बेज फ्री सिटी के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई है इसके निरीक्षण के लिए कुछ समय बाद ही टीम भी आने वाली है। जिसके लिए कर्मियों का भी मनोबल प्रतिदिन बढ़ाने के लिए यह आयोजन किए गया हैं। यह स्वच्छता भोज पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया गया है जिसमें नगर निगम के कर्मियों द्वारा वेस्ट सेग्रीगेशन एवं अपने निगम क्षेत्र को भी जीरो वेस्ट और गार्बेज फ्री रखने की शपथ ली गई।
सभी 75 वार्डों में आयोजित किया गया जीरो वेस्ट इवेंट
सभी 75 वार्डों में जीरो वेस्ट इवेंट के तहत पारंपरिक तरीके से सफाई कर्मियों को पत्तल में भोजन करवाया गया। गौरतलब है कि यह स्वच्छता भोज ऐसे स्थानों किया गया है जहां पहले कूड़ा-कचरा एवं दुर्गंध हुआ करता था परंतु पटना नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर से 650 जीवीपी को समाप्त किया गया है। नगर निगम कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस प्रकार का आयोजन पटना नगर निगम द्वारा लगातार किया जाता रहा है। पूर्व में भी कूड़ा पर चूड़ा, हेल्थ कैंप, रक्तदान शिविर एवं लिट्टी पार्टी, रंगोली और दीपोत्सव का आयोजन कर शहर को स्वच्छ रखने से अपील सभी नागरिकों से की गई।