Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

75 वें गणतंत्र दिवस पर कॉ. मनोज मंज़िल ने किया झंडोत्तोलन/नई शिक्षा नीति वापस ले सरकार,नई शिक्षा नीति गरीबों को शिक्षा से दूर करने की साजिश!

75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाई स्कूल, पवना में कॉ. मनोज मंज़िल ने झंडोत्तोलन उपरांत कहा हमारा देश मनुस्मृति से नहीं संविधान से चलता आया है व संविधान से ही चलेगा | नई शिक्षा नीति वापस ले सरकार,नई शिक्षा नीति गरीबों को शिक्षा से दूर करने की साजिश|

कॉ. मनोज मंज़िल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज देश आजादी का अमृतकाल मना रहा है लेकिन उस अमृत की एक बूंद भी गरीबों को नसीब नहीं हो रही है । भारत में अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ी है।   कोरोना काल में भारत में अमीर और गरीब के बीच खाई और चौड़ी हो गई है। 1% सबसे अमीर लोगों के पास अब देश की कुल संपत्ति का 40% से अधिक हिस्सा है।  एक अरबपति गौतम अडाणी को 2017-2021 के बीच मिले अवास्तविक लाभ पर एकमुस्त कर लगाकर 1.79 लाख करोड़ जुटाए जा सकते हैं। इससे 50 लाख से अधिक प्राइमरी टीचर्स को एक साल तक सैलरी दी जा सकती है। विधायक ने कहा कि नई शिक्षा नीति के जरिये केंद्र सरकार गरीबों के बच्चों को पढ़ाई से दूर कर देना चाहती है,अभी तो हमारी पहली पीढ़ी ने उच्च शिक्षा लेना शुरू ही किया था कि सरकार ने नई शिक्षा निति के माध्यम से सभी कोर्स की फीस मनमाने ढंग से बढ़ा दी,तीन वर्षीय स्नातक कोर्स को चार वर्ष का कर दिया,दो वर्षीय बीएड कोर्स को चार साल का कर दिया,हमारे गरीब बच्चे इतनी फीस कैसे जुटा पाएंगे,स्कूलों कॉलेजों में ड्रॉपआउट अभी से बढ़ने लगे हैं,यह भाजपा सरकार की साजिश है कि गरीब-दलित बच्चे शिक्षा से दूर रहें । भाजपा सरकार देश मे धर्म,मंदिर के नाम पर साम्प्रदायिकता के बीज बोना चाहती है,हम उनकी ये साजिश कभी कामयाब नहीं होने देंगे।

मुख्य वक्ताओं में अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, अप्पू यादव, प्रधानाध्यापक संजय कुमार,छात्रा ज्योति कुमारी, विशाल कुमार गुप्ता ,रिया कुमारी, मिथलेश कुमार, नंदनी कुमारी, नौसादूर रहमान ने सम्बोधित किया ।

इस मौके पर उपेन्द्र कुशवाहा, पूर्व शिक्षक मोती लाल , अरुण कुमार, राजीव कुमार, मंजू देवी, मधु सिन्हा, कुशूम कुमारी, सहजाद आलम, बब्लू कुमार रंजन, राकेश रंजन, रंजिता कुमारी, प्राकाश कुमार सहित सैकड़ों लोग और ग्रामीण जानता और स्कूली बच्चे मौजूद थे ।