अबरपुल धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओ द्वारा कहा जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार ने समानता यानी बराबरी के अधिकार को हम से छिन लिया। जो स्वतंत्रता, भाई चारा, न्याय पाने के अधिकार को प्रभावित कर रहा है। वक्ताओ ने कहा कि यही वजह है कि हम भारत के लोग संविधान बचाने, देश बचाने, नागरिकता बचाने के लिए संघर्षरत है।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि नीतीश कुमार आज बिहार मे भ्रम पैदा कर रहे है इन्होंने ने संसद CAA का समर्थन किया। वे NRC लागू करने के सवाल पर कुछ कहते है और NPR बिहार मे लागू करने का नोटिफिकेशन जारी करते है। व छात्र नौजवान रोजगार के लिए लड रहे है अर्थ ब्यवस्था भीषण आर्थिक मंदी की चपेट मे है सरकार सीएए, एनसीआर, एनआरसी लाकर देश की जनता को झकझोर दिया है|
आरा अबरपुल का यह आन्दोलन संत रविदास भगवान् की जयंती पर उन्हे याद करते हुए देश की एकता अखंडता के साथ साथ संविधान की रक्षा व हिन्दू-मुस्लिम एकता के संकल्पबद्ध होता है|
इस धरना मे सामिल प्रमुख लोगो मे मजहर हुसैन, क्यामुद्दीन अंसारी -इंसाफ मंच के राज्य सचिव, सत्यदेव कुमार, सलमा बेगम, अजीत कुशवाहा, इनौस राज्य अध्यक्ष, ऐनामुल हक,मुजफ्फरपुर हुसैन, युसुफ अली, राबिया खातुन, नूर जहां, मीना देवी, सुधा देवी, सबीर कुमार, फैज अहमद, सहित कई अन्य लोगो को देखा गया |
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More