छात्रों के तमाम प्रश्नों को विधानसभा के बजट सत्र में उठाये जाएंगे।–मनोज मंजिल
आरा/भोजपुर। 4 मार्च को रेलवे बोर्ड के खिलाफ छात्रों के पछ में निर्णय नहीं लाती है तो 5 मार्च से प्रत्येक रेलवे परिसर में धरना दिआ जाएगा। आइसा – इनौस
रोजगार अधिकार आंदोलन के तहत सम्मानजनक रोजगार और न्यायपूर्ण बहाली के लिए छात्र – युवा संवाद एच. डी. जैन कॉलेज के मैदान में आइसा- इनौस द्वारा आयोजित किया गया है।
प्रतियोगी परीक्षयों एवं अन्य बाहालियों के तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने भाग लिया, और बहालियों में जो दिक्कत होती।
बहालियो का क्लेंडर जारी किया जाय।
बीएसएससी 2014 की बहाली 13229 अभी तक पुरा नहीं किया गया है।
DRDO MTS 2019 की परीक्षा अभी तक नहीं हुआ है।
बिहार के तमाम बहालियों के परीक्षयों का कार्बन कॉपी छात्रों को दिया जाए और आंसर की अपलोड किया जाए।
बिहार में छोटे से बड़े पदो की बहालियों के आवेदन शुल्क अन्य राज्यों की तुलना में बहुत अधिक लिया जाता है।
वर्ग एक से विश्वविद्यालय को नियमित रूप से खोला जाए।
जैन कॉलेज के पिछला गेट खोला जाए और जिस स्थान छात्र क्वीज करते है वहाँ प्रकाश की व्यवस्था की जाए।
विश्वविद्यालय वीर कुंवर सिंह में सत्र को नियमित की जाए।
आर्मी भर्ती प्रक्रिया पुरा किया जाए। छात्र युवा संवाद में सामिल इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अगियांव विधायक मनोज मंजिल, इनौस राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, इनौस जिला सचिव पप्पू कुमार, अध्यक्ष निरंजन केसरी, आइसा जिला सचिव विकाश कुमार, जिला अध्यक्ष सुशील यादव, जिला सहसचिव रौशन कुशवाहा, सुधीर कुमार, सनोज चौधरी आइसा राज्य उपाध्याय रुचि प्रिया,चन्दन बैठा , सुमित, विकाश, मृतुन्जय, सुमन, रणधीर, जयशंकर, जयप्रकाश, अनमोल रेलवे अभ्यर्थी उपेंद्र कुमार, शिक्षक मनीष कुमार, अर्चना सधना के सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया।