Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
राशिफल

5 फरवरी का पंचांग व राशिफल।

*विक्रम संवत 2080* 
*शाके 1945* 
*माघ कृष्ण पक्ष* 
*वार सोमवार*
*तिथि दशमी* 
*नक्षत्र अनुराधा 7:53 तक* 
*उसके बाद जेष्ठा नक्षत्र*
*योग ध्रुव* 
*करण विकारी* 
*चंद्रमा वृश्चिक राशि में संचार करेंगे*
*मंगल मकर राशि में प्रवेश करेंगे 9:45 पर रात्रि* 
*सर्वार्थ सिद्धि योग प्रातः 7:30 तक रहेगा* 
*भद्रा शाम को 5:24 तक रहेगी*
*सूर्योदय प्रातः 7:11 पर*
*सूर्यास्त शाम को 5:59 पर होगा*
*मेष राशि* स्वास्थ्य का ध्यान रखें कोई गुप्त शत्रु षड्यंत्र रच सकता है आज का दिन सावधानी से चलने का है
*वृष राशि* संतान सुख में वृद्धि होगी विद्या क्षेत्र में लाभ मिलेगा काम के लिए कोई इंटरव्यू देने जाएं तो उसमें सफलता प्राप्त होगी
*मिथुन राशि* वाहन आदि सावधानी पूर्वक चलाएं रक्तदान करने के लिए उचित समय है घर परिवार में स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतें आ सकती हैं 
*कर्क राशि* साझेदारी के काम में लाभ मिलेगा काम में पत्नी के सहयोग से लाभ के संकेत अच्छे बन रहे हैं 
*सिंह राशि* आज आपके लिए मेहनत भर दिन है जितनी मेहनत करेंगे उतना फल मिलेगा किसी का दिल न दुखाए हो सके तो जरूरतमंदों की मदद करें 
*कन्या राशि* भाग्य आपका साथ देगा ईस्ट कृपा से कार्य में सफलता की प्राप्ति होगी 
*तुला राशि* आज आपके लिए खर्च भर दिन है अनायास व्यय से बचें खर्चा सोच समझकर करें किसी षड्यंत्र के शिकार हो सकते हैं 
*वृश्चिक राशि* आमदनी के हिसाब से दिन अच्छा है नए-नए आए के स्रोत बनेंगे शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए आज का दिन अति उत्तम है 
*धनु राशि* आज लव लाभ का योग बना हुआ है जिस क्षेत्र में निवेश करेंगे अच्छे फल की प्राप्ति होगी माता-पिता का आशीर्वाद लेकर के काम की शुरुआत करें 
*मकर राशि* आपके पराक्रम और मेहनत को देखकर के लोगों में ईर्ष्या की भावना आ सकती है बड़े भाई या बड़ी बहन के सहयोग से कार्य करें सफलता प्राप्त होगी 
*कुंभ राशि* यदि कोई वाहन लेना चाहते हैं तो आपके लिए दिन अच्छा है वाहन सुख का योग बना हुआ है स्थान परिवर्तन का योग भी बनता है मित्रों के साथ मिलकर के खुशी होगी 
*मीन राशि* संतान की तरफ से कोई सुख संदेश प्राप्त हो सकता है पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अति उत्तम है प्रेम प्रसंग भी अच्छा बना रहेगा